Saturday 24 September 2011

" प्यार "



हाँ देव
प्यार वही है
जो इस
पल - छिन
बदलती
दुनिया ने
मुझमें देखा ..
जो तुम्हारे
आमूल - चूल
अस्तित्व ने
मुझसे पाया ..
क्यूंकि -
मैं ही तो हूँ
प्यार
______

इस धरा पर
सदियों से
ठहरी हुई -
मूर्त रूप में
सिर्फ
..... मैं ही हूँ
" प्यार "

गुंजन
१८/९/११

11 comments:

  1. सिर्फ
    ..... मैं ही हूँ
    " प्यार "
    सुंदर प्रेममयी रचना ....

    ReplyDelete
  2. खूबसूरत और भावमयी प्रस्तुति....

    ReplyDelete
  3. बहुत सुन्दर भावमयी रचना।

    ReplyDelete
  4. खुबसूरत एहसास ...

    ReplyDelete
  5. इस धरा पर
    सदियों से
    ठहरी हुई -
    मूर्त रूप में
    सिर्फ
    ..... मैं ही हूँ
    " प्यार " सुन्दर भाव जिन्हें बहुत ही खुबसूरत शब्दों में ढाला है आपने....

    ReplyDelete
  6. bahut khub.......pyar se pyar kii abhivyakti...

    ReplyDelete
  7. हाँ देव
    प्यार वही है

    ........................!!!

    ReplyDelete
  8. जो खुद में प्यार हो जाए, उसका हर अंदाज जुदा होता है

    ReplyDelete
  9. प्यार को संज्ञा बना दिया ...क्रिया से ऊपर उठा दिया ...सुन्दर]

    ReplyDelete